इग्नू 2022 के जनवरी सत्र में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाना होगा।

वहां आपको ऑनलाइन एडमिशन का लिंक मिलेगा उस पर आप Apply Now का बटन क्लिक कर सकते हैं

IGNOU ADMISSION 2022

या फिर डायरेक्टली आप इस लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register पर क्लिक कर इग्नू जनवरी 2022 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल कर सकते हैं।

यहां पर आपको अपना एक यूजरनेम चेंज करना होगा जो कि आपके लॉगइन के लिए जरूरी है इसके बाद आपको अपना पूरा नाम आपका ईमेल एड्रेस देना होगा ईमेल एड्रेस यहां पर आपको 2 बार डालना होगा ताकि गलती की कोई गुंजाइश ना हो इसी तरह आपको इग्नू के लिए पासवर्ड भी फील करना होगा जो मिनिमम 6 कलेक्टर का होना चाहिए ई-मेल की तरह पासवर्ड में भी दोबारा डालना होगा ताकि गलती की कोई गुंजाइश ना हो इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और कक्षा वेरिफिकेशन है इसमें इमेज में जो लिखा हुआ दिख रहा है उसी को नीचे वाले बॉक्स पर डालना है इसके बाद रजिस्टर बटन को क्लिक करना है और आप का रजिस्ट्रेशन हो गया।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपका यूजर नेम और पासवर्ड आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से आपको मिल जाएगा अब की बार आपको इस वेबसाइट पर जाकर www.ignou.ac.in अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा अब आप इग्नू 2022 जनवरी सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म फिल कर सकते हैं फॉर्म फिल करने से पहले आपके पास आपका रीसेंट पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए जिसकी साइज ज्यादा से ज्यादा 100 केबी के होनी चाहिए और वह फोटो जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए इसी तरह आपका सिग्नेचर भी जेपीजी फॉर्मेट में और ज्यादा से ज्यादा शौक केबी तक होना चाहिए इसके अलावा आपके पास आपका जो सर्टिफिकेट होगा उसका स्कैंड कॉपी जो ज्यादा से ज्यादा 200kb तक होना चाहिए और वह जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए या फिर पीडीएफ उसके नीचे में आपको सारा इंस्ट्रक्शन और डिक्लेरेशन मिलेगा पूरा पढ़ ले उसके बाद बॉक्स में क्लिक करें दोबारा से फॉर्म चेक करने के बाद और उसके बाद कंफर्म करें जो भी होगी वह क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से और पेमेंट कंफर्मेशन का आपको आपके और ईमेल में मिल जाएगा वहां पर आप नेक्स्ट बटन को क्लिक कर देख सकते हैं कि आपने फॉर्म में क्या-क्या भरा है पूरा फॉर्म आप डाउनलोड भी कर सकते हैं या फिर प्रिंट आउट ले सकते हैं अपने पास रखने के लिए।